Gurgaon Open Namaz: खुले में नमाज के विरोध में भजन कीर्तन, जानें क्या है विवाद | वनइंडिया हिंदी

2021-10-16 1,067

The controversy over offering Namaz in the open in Sector 47 of Gurgaon for the last several days escalated on Friday. When the local people started bhajan kirtan in protest against offering namaz in the open. Even before the matter escalated, the police somehow saved the situation from deteriorating. During this, there was a lot of debate between the police and the local people, the agitated sector residents, if they could not find a solution, then get them to offer Namaz at the police station.

गुरुग्राम (Gurgaon Sector-47) के सेक्टर 47 में खुले में नमाज अदा करने को लेकर पिछले कई दिनों से जारी विवाद शुक्रवार को उस वक्त बढ़ गया. जब खुले में नमाज अदा करने के विरोध में स्थानीय लोगों ने भजन कीर्तन शुरू कर दिए. मामला बढ़ने से पहले ही पुलिस (Gurgaon Police) ने जैसे तैसे स्थिति को बिगड़ने से बचा लिया. इस दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों में काफी बहसबाजी भी देखने को मिली, आक्रोशित सेक्टरवासियों ने अगर वे कोई हल नहीं निकाल सकते तो पुलिस स्टेशन में नमाज अदा करवा लें।

#GurgaonOpenNamazControversy #GurgaonPolice #GurgaonPolice

Videos similaires